Yogi gifted to employees and pensioners: योगी का कर्मचारियों और पेंशनरों को तोहफा

यूपी गवर्नमेंट ने नौकरियों में किये फेरबदल

यूपी गवर्नमेंट ने नौकरियों में किये फेरबदल :

जी हॉं, यूपी गवर्नमेंट ने नौकरियों में किये फेरबदल –

दोस्‍तों, आज हम बात करेंगें ऐसी ही एक नयी खुशखबरी के बारे में जिसके बारे में सुनते ही आप को अपार खुशी मिलने वाली है। वैसे तो देखा जाय तो आज के परिवेश में सरकारी नौकरी पाना अपने आप में ही एक बहुत बडी जंग जीतने के बराबर है। उसके बाद भी यदि जो अभ्‍यर्थी लगातार मेहनत कर रहे हैं और फिर भी उन्‍है कहीं न कहीं थोडे सी अंकों से पीछे रह जाना पड रहा है तो समझो कि उन्‍हें कितने अवसाद का सामना करना पड रहा होगा ।

ऐसे में यदि हम बात करें कि यूपी गवर्नमेंट ने आखिल नौकरियों में कौन से फेरबदल किये हैं तो दोस्‍तों यह फेरबदल हैं खिलाडियों के सम्‍बनध में। प्रदेश के खिलाडियों की जिन्‍हें कठिन मेहनत तो करनी ही पडती है खेलों में प्रथम आने की लिए और मेडल जीतने के लिए साथ ही उन्‍हें अपनी फिटनेश का भी खयाल रखना पडता है। इन सबके बावजूद यदि वे खेलों में मेडल न जीत पाये अथवा उनकी रैकिंग अच्‍छी नहीं आई तो फिर उनके हाथ तो खाली ही रह जाते हैं। खेलों में अपनी परफार्मेंस को निखारने के चक्‍कर में उनकी पढाई –लिखाई भी प्रभावित हो जाती है।

ऐसे में उन्‍हीं प्रदेश के खिलाडियों के भविष्‍य को आसान बनाने हेतु प्रदेश की योगी सरकार द्वारा उत्‍कृष्‍ट खिलाडियों के लिए आरक्षित समूह ‘ग’ के पदों पर सीधी भर्ती हेतु गुरुवार को शासनादेश जारी कर दिया गया है।

सरकार द्वारा कहा गया है कि खेल एवं खेल संस्‍कृति को बढाने के लिए प्रदेश सरकार विभिन्‍न सरकारी विभागों में उत्‍कृष्‍ट खिलाडियों के लिए आरक्षित समूह ‘ग’ के पदों को सीधी भर्ती के द्वारा भरेगी। विभिन्‍न विभागों में खिलाडियों के लिए 2 प्रतिशत पदों हेतु पद आरक्षित किये गयें हैं, और इससे सम्‍बन्धित शासनादेश जारी कर दिया गया है।

यूपी गवर्नमेंट ने नौकरियों में किये फेरबदल
image credited by upyoddha.co.in

ऐसे खिलाडी जिन्‍होंने राष्‍ट्रीय स्‍तर की प्रतियोगिताओं में पदक जीते हैं, वह इन पदों पर भर्ती हेतु सीधे पात्र होंगें । मुख्‍य सचिव दुर्गा शंकर के मुताबिक उ0 प्र0 सरकारी विभाग (उत्‍कृष्‍ट खिलाडियों की समूह ‘ग’ के पदों पर सीधी भर्ती) नियमावली 2022 के प्रावधानों के अनुसार इन खाली पदों को भरा जाना है । ऐसा इसलिए किया गया है जिससे कि प्रदेश में खिलाडियों के मन में खेल के लिए आकर्षण उत्‍पन्‍न हो, और अच्‍छे खिलाडी तैयार किये जा सकें । सभी विभागों को निर्देश दिये गये हैं कि वह अपने विभागों में खाली पढे पदों का शीघ्रातिशीघ्र ब्‍यौरा उपलब्‍ध करायें ।

अपर मुख्‍य सचिव खेल नवनीत सहगल के अनुसार प्रदेश में अच्‍छे खिलाडियों की नर्सरी तैयार किये जाने हेतु सरकार द्वारा ऐसा कदम उठाया गया है। शहर के साथ-साथ ग्रामीण अंचल के युवाओं की भी प्रतिभा सामने आये इसके लिए खेल संसाधनों को बढाने पर सरकार पूरा जोर दे रही है।

 

Thanks for Visiting: HOME – Gov Job Centre

PLEASE SUPPORT

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top