Mix GK |
|
प्रश्न.1- “इब्नेबतूता” की भारत यात्रा किस शासक के काल में हुई ?
उत्तर- मुहम्मद बिन तुगलक प्रश्न.2- सल्तनत काल के अधिकांश अमीर एवं सुल्तान किस वर्ग के थे ?
उत्तर- तुर्क प्रश्न.3- मुहम्मद –बिन-कासिम द्वारा सिन्ध की विजय कब हुई ?
उत्तर-712 ईसवी प्रश्न.4- महमूद गजनवी का दरबारी इतिहासकार कौन था ?
उत्तर- उत्बी प्रश्न.5- मोहम्मद गोरी के किस दास ने बंगाल एवं बिहार पर विजय प्राप्त की ?
उत्तर- बख्तियार खिलजी प्रश्न.6- “एक घटना…….एक परिणाम रहित विजय” कथन किस आधुनिक इतिहासकार ने अरबों द्वारा सिन्ध विजय के सन्दर्भ में है ?
उत्तर- लेनपूल प्रश्न.7- किस मुगल शासक का मकबरा भारत में नहीं है ?
उत्तर.- बाबर प्रश्न.8- सवाई राजा जयसिंह द्वारा प्रथम वेधशाला जंतर-मंतर कहां स्थापित की गयीं ?
उत्तर- जयपुर प्रश्न.9- अष्ट प्रधान मंत्रिपरिषद किस के काल में थी ?
उत्तर- शिवाजी प्रश्न.10- बाजार नियंत्रण प्रथा लागू की गयी थी ?
उत्तर- अलाउद्दीन खिलजी प्रश्न.11- मुहम्मद बिन कासिम था ?
उत्तर- अरब प्रश्न.12- वास्को-डि-गामा भारत कब आया था ?
उत्तर- 1498 प्रश्न.13- अयोध्या स्थित बाबरी मस्जिद का निर्माण किसने किया था ?
उत्तर- मीरबांकी प्रश्न.14- टोडरमल ने किस क्षेत्र में ख्याति अर्जित की थी ?
उत्तर- भू-राजस्व प्रश्न.15- मुगल –चित्रकला के विषय में कौन सा कथन सत्य है ?
उत्तर- उपर्युक्त सभी प्रश्न.16- मुगलकाल में सेना का प्रधान निम्न में से कौन था ?
उत्तर- मीर बख्शी प्रश्न.17- अकबरकालीन सैन्य व्यवस्था आधारित थी ?
उत्तर- मनसबदारी प्रश्न.18- औरंगजेब ने बीजापुर की विजय कब की थी ?
उत्तर- 1686 ईसवी प्रश्न.19- उपनिषद् का फारसी में अनुवाद किस मुगल सम्राट के शासन काल में हुआ ?
उत्तर- शाहजहां प्रश्न. 20- शेरशाह सूरी का मकबरा स्थित है ?
उत्तर- सासाराम प्रश्न.21- अकबर का मकबरा कहां पर स्थित है ?
उत्तर- सिकन्दरा प्रश्न. 22- मराठों के उत्कर्ष का निम्न में से कौन सा कारण नहीं ?
उत्तर- राजनैतिक जागृति प्रश्न-23- हडप्पा संस्कृति का प्रमुख स्रोत है? (a) शिला-लेख (b) पक्की मिटटी की मुहरों पर अंकित लेख (c) पुरातात्विक खुदाई (d) उपरोक्त सभी उत्तर-सी प्रश्न-24- निम्नांकित में किसका सुमेल नहीं है? () आलमगीरपुर- उत्तरप्रदेश () लोथल – गुजरात () कालीबंगा- हरियाणा () रोपड – पंजाब उत्तर- सी प्रश्न-25- ‘बोगजगोई’ महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह है-? () यह मध्य एशिया एवं तिब्बत के मध्य एक महत्वपूर्ण व्यापारिक केन्द्र था () यहां से प्राप्त अभिलेखों में बैदिक देवता एवं देवियों का नामोल्लेख होता है () वेद के मूल ग्रन्थों की रचना यहॉं हुई थी () उपरोक्त में से कोई नहीं उत्तर-बी प्रश्न.26- निम्नलिखित में से किस बौद्ध ग्रन्थ में संघ जीवन के नियम प्राप्त होते हैं ? (a) दीर्घ निकाय (b) विनय पिटक (c) अभिधम्म पिटक (d) विभाषा शास्त्र उत्तर- बी प्रश्न.27- ‘आजीवक सम्प्रदाय’ के संस्थापक थे ? (a) आनन्द (b) राहुलोभद्र (c) मख्खलि गोशाल (d) उपाली उत्तर- सी प्रश्न.28-बौद्ध तथा जैन दोनों ही धर्म विश्वास करते है कि-? (a) कर्म तथा पुनर्जन्म के सिद्धान्त सही हैं (b) मृत्यु के पश्चात ही मोक्ष सम्भव है (c) स्त्री तथा पुरुष दोनों की मोक्ष प्राप्त कर सकते हैं (d) जीवन में मध्यम मार्ग सर्वश्रेष्ठ है उत्तर- ए प्रश्न.29-रेग्यूलेटिंग एक्ट पारित किया गया ? (a) 1773 में (b) 1774 में (c) 1784 में (d) 1793 में उत्तर- ए प्रश्न.30- मार्ले-मिन्टो सुधार बिल किस वर्ष में पारित किया गया ? (a) 1905 में (b) 1909 में (c) 1911 में (d) 1920 में उत्तर- बी प्रश्न.31- भारत के निम्न वायसरायों में से किसके काल में इंडियन पीनल कोड, सिविल प्रोसीजर कोड और क्रिमिनल प्रोसीजर कोड पारित किये गये थे ? (a) लार्ड कैनिंग (b) लार्ड मेयो (c) लार्ड लिटन (d) लार्ड डफरिन उत्तर- ए प्रश्न.32- 1946 का कैबिनट मिशन तीन कैबिनेट मंत्रियों से गठित था। निम्नलिखित मे से कौन इसका सदस्य नहीं था ? (a) लार्ड पैंथिक लारेंस (b) ए.बी. एलेक्जेंडर (c) सर स्टैफर्ड क्रिप्स (d) लार्ड एमरी उत्तर- डी प्रश्न.33- भारत में स्थानीय स्वायत्तशासी संस्थाऐं 1882 में सशक्त की गई थी ? (a) जार्ज बार्लो द्वारा (b) लार्ड रिपन द्वारा (c) लार्ड कर्जन द्वारा (d) लार्ड लिटन द्वारा उत्तर- बी प्रश्न.34- बंग-भंग विरोधी आंदोलन का प्रारम्भ किस तिथि से हुआ ? (a) 20 जुलाई, 1905 (b) 07 अगस्त, 1905 (c) 16 अक्टूबर,1905 (d) 07 नवम्बर, 1905 उत्तर- बी प्रश्न.35- भारतीय इतिहास में तिथि 6 अप्रैल 1930 मानी जाती है? (a) लंदन में प्रथम गोलमेज सम्मेलन के लिए (b) असहयोग आंदोलन के लिए (c) गांधी इरविन समझौते के लिए (d) महात्मा गांधी द्वारा डांडी मार्च के लिए उत्तर- डी प्रश्न.36- भारत में वर्षा का आधिक्य होते हुए भी यह देश प्यासी धरती समझा जाता है। इसका कारण है? (a) वर्षा के पानी का तेजी से बह जाना (b) वर्षा के पानी का शीघ्रता से भाप बनकर उड जाना (c) वर्षा का कुछ थोडे ही महीनों में जोर होना (d) उपर्युक्त सभी उत्तर-डी प्रश्न.37-इक्कीनॉक्स वर्ष के दो काल, जब दिन और रात बराबर होते हैं होता है? (a) 21 मार्च और 23 सितम्बर को (b) 22 फरवरी और 23 अगस्त को (c) 15 अक्टूबर और 23 अप्रैल को (d) 22 जुलाई और 22 सितम्बर को उत्तर- ए प्रश्न.38- डेटम रेखा क्या है? (a) एक क्षैतिज रेखा है जिससे ऊँचाई और गहराई की माप की जाती है । (b) पाकिस्तान और भारत की सीमा रेखा हैं (c) यह तिथि रेखा या कैलेण्डर रेखा इंगित करती है (d) यह एक काल्पनिक रेखा है जो देशान्तर के शन्य अंश से गुजरती है उत्तर- ए प्रश्न.39- कौन सा विषय जनसंख्या एवं मानव जाति के आंकडों का अध्ययन करता है? (a) पारिस्थितिक विज्ञान (b) आनुवांशिक विज्ञान (c) जनांकिकी विज्ञान (d) वायरस विज्ञान उत्तर- सी प्रश्न.40- भारतीय संविधान में राज्य के निति निदेशक तत्व ग्रहण किये गये हैं? (a) ब्रिटेन से (b) आयरलैण्ड से (c) यू.एस.एस.आर. से (d) फ्रान्स से उत्तर- बी |
प्रश्न.01- मंगोल आक्रमणकारी चंगेज खां भारत की उत्तर –पश्चिम सीमा पर निमन में से किसके काल में आया था ?
उत्तर- इल्तुतमिश प्रश्न.02- आगरा नगर की स्थापना निम्न में से किसने की थी ?
उत्तर- सिकन्दर लोदी प्रश्न.03- शेरशाह की मृत्यु हुई ?
उत्तर- कालिंजर में प्रश्न.04- तालीकोटा का युद्ध हुआ था ?
उत्तर- सन् 1565 में प्रश्न.05- मध्यकाल में सर्वप्रथम भारत से व्यापार संबंध स्थापित करने वाले थे ?
उत्तर-पुर्तगाली प्रश्न.06- भक्ति संस्कृति का भारत में पुनर्जन्म हुआ ?
उत्तर- पंद्रहवीं ओर सोलहवीं शताब्दी ईसवी में प्रश्न.07- नादिरशाह ने निम्न में से किसके शासन काल में भारत पर आक्रमण किया था ?
उत्तर- मुहम्मदशाह प्रश्न.08- निम्न में से किसका निर्माण अकबर ने करवाया था ?
उत्तर- बुलन्द दरवाजा प्रश्न.09- ईस्ट इंडिया कंपनी ने जहांगीर के दरबार में निम्न में से किसे भेजा था ?
उत्तर- कैप्टन हॉकिन्स प्रश्न.10- पानीपत के तीसरे युद्ध में निम्न में से किसने मराठों को हराया था ?
उत्तर- अफगानों ने प्रश्न.11- मूर देश का यात्री इब्नेबतूता किसके शासनकाल में भारत आया ?
उत्तर- मुहम्मद बिन तुगलक प्रश्न.12- निम्न कथनों पर विचार कीजिए जो अलाउद्दीन खिलजी से संबंधित हैं ?
(C) I व III (D) I, II व III उत्तर- I व III प्रश्न.13- निम्न मे से किस सूफी संत के विचारों को सिक्कों के धर्मग्रन्थ “आदि ग्रन्थ” में संकलित किया गया है ?
उत्तर- फरीदुद्दीन गंज-ए-शकर प्रश्न.14- “पहाडी स्कूल”, “राजपूत स्कूल”, “मुगल स्कूल” और “कॉगडा स्कूल” निम्नलिखित में से किस कला की विभिन्न शैलियों को प्रदर्शित करते हैं ?
उत्तर-चित्रकला प्रश्न.15- निम्नलिखित कथनों पर विचार करें ? कथन (अ) – मुगल गद्दी पर औरंगजेब शाहजहॉं का उत्तराधिकारी हुआ । कारण (ब)- ज्येष्ठ पुत्र के उत्तराधिकार के नियम का पालन किया गया । निम्न कोडिंग स्कीम में से सही उत्तर का चयन कीजिए –
उत्तर – (अ) सत्य है और (ब) असत्य है । प्रश्न.16- वह युद्ध जिसमें भारत में मुस्लिम शक्ति की स्थापना हुई ?
उत्तर- तराइन का द्वितीय युद्ध प्रश्न.17- अमीर खुसरो किसका दरबारी कवि था ?
उत्तर- अलाउद्दीन खिलजी प्रश्न.18-दक्षिण में बहमनी राज्य का संस्थापक निम्न में से कौन था ?
उत्तर- हसन गंगू प्रश्न.19- मीराबाई समकालीन थीं ?
उत्तर- चैतन्य महाप्रभु के प्रश्न.20- सम्राट अकबर द्वारा निम्न में किसको “जरी कलम” की उपाधि प्रदान की गई थी ?
उत्तर- मोहम्मद हुसैन प्रश्न-21- निम्नलिखित में से कौन हडप्पा संस्कृति पर प्रकाश डालता है ? (A) पुरातात्विक खुदाइयां (B) टेराकोटा मुद्राओं में अंकित लेख (C) शिलालेख (D) उपर्युक्त सभी उत्तर – सी प्रश्न-22- ‘आयुर्वेद’ अर्थात ‘जीवन का विज्ञान’ का उल्लेख सर्वप्रथम मिलता है ? (a) आरण्यक में (b) सामवेद में (c) यजुर्वेद में (d) अथर्वेद में उत्तर-डी प्रश्न-23- निम्नलिखित में से कौन भारतीय दर्शन की आरम्भिक विचारधारा है ? (a) सांख्य (b) वैशेषिक (c) कर्ममीमांसा (d) योग उत्तर-ए प्रश्न.24- कनिष्क के समकालीन निम्नलिखित नामों का अध्ययन करें और अपना उत्तर इंगित करें ? (a) अश्वघोष व कम्बन (b) वसुमित्र व कालिदास (c) कालिदास व वसुमित्र (d) उपर्युक्त सभी उत्तर- सी प्रश्न.25- अर्थशास्त्र के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा सही नहीं है ? (a) यह राजा के कर्तव्यों को निर्दिष्ट करता है। (b) यह देश के उस समय के आर्थिक जीवन का वर्णन करता है। (c) यह राजनीति के सिद्धान्त को स्थापित करता है। (d) यह वित्तीय सुधारों की आवश्यकता पर बल देता है। उत्तर- बी प्रश्न-26- निम्नांकित में से किसकी तुलना मैकियावेली के ‘प्रिंस’ से की जा सकती है ? (a) कालिदास का ‘ मालविकाग्निमित्रम ‘ (b) कौटिल्य का ‘ अर्थशास्त्र’ (c) वात्साययन का ‘ कामसूत्र’ (d) तिरुवल्लुर का ‘तिरुक्कुरल’ उत्तर –बी प्रश्न.27- चटटानों को काटकर महाबली पुरम का मंदिर किसके द्वारा बनवाया गया ? (a) पल्लव (b) चोल (c) चालुक्य (d) राष्ट्रकूट उत्तर-ए प्रश्न-28-निम्न में से किस काल में स्त्रियों से पुरुषों की बराबरी थी ? (a) गुप्तकाल (b) मौर्यकाल (c) चोलों में (d) इनमें से किसी में भी नहीं उत्तर- डी प्रश्न-29- निम्नलिखित जोडों में से कौन सा सही मेल खाता है ? (a) एलोरा की गुफाऐं शक (b) महाबलीपुरम राष्ट्रकूट (c) मीनाक्षी मंदिर पल्लव (d) खजुराहो चन्देल उत्तर- डी प्रश्न-30- सिन्धु सभ्यता किससे सम्बन्धित है? (a) प्रागैतिहासिक युग से (b) आद्य-ऐतिहासिक युग से (c) ऐतिहासिक युग से (d) उत्तर-ऐतिहासिक युग से उत्तर-बी प्रश्न.31- क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद को अंग्रजों ने कैसे मार डाला था? (a) फांसी देकर (b) मार पीट कर (c) मुठभेड में गोलियों से (d) सैनिक जीप से कुचल कर उत्तर- सी प्रश्न.32- खिलाफत स्वराज पार्टी की स्थापना की थी ? (a) राजेन्द्र प्रसाद ने (b) सुभाष चन्द्र बोस ने (c) सी.आर. दास और मोतीलाल नेहरु ने (d) बी.आर अम्बेडकर ने उत्तर-सी प्रश्न.33- कथन ‘नेहरु राष्ट्रभक्त हैं, जबकि जिन्ना राजनीतिज्ञ’ व्यक्त किया था? (a) मोहनदास करमचन्द गांधी ने (b) मौलाना आजाद ने (c) सर मोहम्मद इकबाल ने (d) खाल अब्दुल गफ्फार खॉं ने उत्तर- बी प्रश्न.34-राष्ट्रीय आंदोलन की निम्नलिखित घटनाऐं हैं? (a) चम्पारण सत्याग्रह (b) असहयोग आन्दोलन (c) ‘भारत छोडो’ आन्दोलन (d) डाण्डी मार्च उत्तर-ए प्रश्न.35- निम्न में से भारत के किन क्षेत्रों में औसत दो सौ मिलीमीटर वर्षा होती है? (a) केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक (b) जम्मू और कश्मीर (c) पश्चिम बंगाल, उडीसा बिहार (d) असम, मणिपुर, त्रिपुरा उत्तर-बी |