ONGC Scholarship Scheme 2022-23: देश के खिलाडियों के लिए भविष्‍य संवारने का अवसर

ONGC Scholarship Scheme 2022-23:
ONGC Scholarship Scheme 2022-23: image credit by google.com

ONGC Scholarship Scheme 2022-23:

दोस्‍तों, देश की अग्रणी नवरत्‍न कम्‍पनियों में एक कम्‍पनी है, जिसका नाम है ONGC (Oil and Natural Gas Corporation Ltd.) के द्वारा अपनी वर्ष 2022-23 हेतु स्‍कॉलरशिप की घोषणा कर दी है। आइये जानते हैं इसके बारे में –

ONGC Scholarship Scheme 2022-23

ONGC Sports Scholarship Scheme 2022-23: 

जी हॉं, मित्रों, उपरोक्‍त घोषित स्‍कॅलरशिप देश के युवा खिलाडियों के भविष्‍य को संवारने हेतु प्रतिबद्ध है।

संवारने हेतु तथा उनके जीवन में खेलों के अंतर्गत फाइनेशियल समस्‍यायें न आने पायें अथवा आ रही हैं तो उन समस्‍याओं से देश के बेहतरीन खिलाडियों को न जूझना पडे और वे मन लगाकर बस खेल की तैयारियों में लग जायें । इसके लिए ओएनजीसी ने अपनी वार्षिक स्‍कॉलरशिप की घोषणा कर दी है ।

यह स्‍कॉलरशिप देश के अलग-अलग प्रकार की मुख्‍य सभी खेलों के अंतर्गत जारी की गई है तथा यह वित्‍तीय वर्ष-2022-23 हेतु मान्‍य होगी।

देश के जुझारु और मान्‍यता प्राप्‍त खेलों के अंतर्गत मान्‍यता प्राप्‍त खिलाडियों से इस स्‍कॉलरशिप में प्रतिभाग करने हेतु आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।

इच्‍छुक खिलाडी/प्रतिभागी दिनांक- 07 सितम्‍बर से 21 सितम्‍बर तक आवेदन कर सकते हैं।

तो आइये जानते हैं कि किन- किन खेलों के लिए यह स्‍कॉलरशिप है-

 

ONGC Scholarship Scheme 2022-23

(Oil and Natural Gas Corporation Ltd. Corporate Sports Division.)

Address-: 1st floor, Tower B, Deendayal Urja Bhawan, 5 Nelson Mandela Marg, Vasant Kunj, New Delhi-110070

Scholarship distribution for which different sports:

Games/Discipline
Gender
Scholarship Distribution
Sub Junior Junior Senior  Total
Athletics  Men 0 12 18 30
Women 0 4 6 10
Badminton Men 1 1 2 4
Women 1 1 2 4
Basketball Men 0 2 8 10
Billiards & Snookers Men 0 1 1 2
Carrom Men 0 0 2 2
Women 0 0 2 2
Chess Men 1 1 1 3
Women 1 1 1 3
Cricket Men 0 6 14 20
Football Men 0 6 14 20
Golf  Men 0 2 4 6
Women 0 1 1 2
Hockey  Men 1 4 15 20
Women 2 2 5 9
Kabaddi  Men 0 3 9 12
Women  0 1 4 5
Squash  Men 0 1 2 3
Women 0 1 2 3
Table Tannis  Men 1 2 4 7
Women 1 2 4 7
Tennis  Men 1 1 3 5
Women 3 3 3 9
Volleyball  Men 0 3 7 10
Swimming  Men 1 1 2 4
Women 1 1 2 4
Archery  Men 1 1 1 3
Women 1 1 1 3
Boxing Men 1 1 1 3
Women 1 1 1 3
Gymnastic Men 1 1 1 3
Women 1 1 1 3
Para Sports Men 0 1 1 2
Women 0 1 1 2
Shooting Men 1 1 1 3
Women 1 1 1 3
Wrestling Men 1 1 1 3
Women 1 1 1 3
Total 25 75 150 250

EWC से सम्‍बन्धित जानकारी-

यदि किसी खिलाडी के ओवऑल स्‍कोर को मिलाकर दूसरे खिलाडी की बराबरी की स्थिति में EWC सार्टिफिकेट धारी प्रतिभागी को वरीयता दी जायेगी। बशर्ते कि उसने इससे पूर्व भी EWC के अन्‍तर्गत स्‍वयं को रिप्रेसेंट किया हो तथा विगत वर्ष से EWC के अन्‍तर्गत रहा हो और सक्षम अधिकारी द्वारा उक्‍त सार्टिफिकेट को अभ्‍यर्थी के पक्ष में समय-समय पर तथा इस वर्ष भी जारी किया गया हो ।

योग्‍यता, आयु आदि से सम्‍बन्धित जानकारी-

Eligibility, Age Criteria & duration of scholarship:

खिलाडी को भारत का नागरिक होना चाहिए, और खिलाडी द्वारा पूर्व से कोई भी स्‍कॉलरशिप / स्‍टाइपेंड किसी भी अन्‍य आर्गेनाइजेशन द्वारा वर्तमान समय में धारित न की गई हो ।

ऐसे खिलाडी जिनकी आयु 14 से वर्ष तक की हो वही पात्र होंगें । न्‍यूनतम आयु की गणना 1 अप्रैल 2022 से की मान्‍य होगी ।

यहां यह भी ध्‍यातव्‍य है कि न्‍यूनतम आयु चेस, जिमनास्टिक्‍स, और स्विमिंग हेतु 10 वर्ष होगी ।

यह स्‍कॉलरशिप केवल वित्‍तीय वर्ष 2022-23 हेतु मान्‍य होगी ।

मेरिट के आधार पर खिलाडी को स्‍कॉलरशिप प्राप्‍त करने हेतु प्रति वर्ष अलग से आवेदन करना होगा ।     

आयु प्रमाणपत्र –
  • जन्‍म प्रमाण पत्र की प्रति
  • पासपोर्ट, आधार कार्ड अथवा 10वीं कक्षा की मार्कशीट (इनमें से कोई एक)

स्‍कॉलरशिप मानदेय – सब जूनियर तथा जूनियर एवं सीनियर कैटेगरी में अलग-अलग मानदेय निर्धारित किये गये हैं । जो इस प्रकार हैं-

Category Scholarship Amount (Per month)
National Lavel International Lavel
Sub Junior Rs.  15000/- p.m. Rs.  20000/- p.m.
Junior Rs.  20000/- p.m. Rs.   25000/- p.m.
Senior Rs.  25000/- p.m. Rs.   30000/- p.m.
उक्‍त के अतिरिक्‍त खिलाडियों को अन्‍य क्‍या-क्‍या बेनिफिटस एवं फैसीलीटीस दी जायेंगी तथा उन पर क्‍या क्‍या लाइबेलिटी होंगीं । सेलेक्‍सन का Criteria क्‍या है तथा अन्‍य जानकारी को विस्‍तृत रुप से जानने / पढने हेतु नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें ।

Thanks for Visit: HOME – Gov Job Centre 

DOWNLOAD NOTIFICATION CLICK HERE
OFFICIAL WEBSITE CLICK HERE
APPLY ONLINE CLICK HERE
PLEASE SUPPORT

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top