Yogi gifted to employees and pensioners: योगी का कर्मचारियों और पेंशनरों को तोहफा

Yogi gifted to employees and pensioners: कर्मचारियों और पेंशनरों को योगी का तोहफा

Yogi gifted to employees and pensioners: योगी का कर्मचारियों और पेंशनरों को तोहफा
Image credited by Google.com

Yogi gifted to employees and pensioners: कर्मचारियों और पेंशनरों को योगी का तोहफा :

जी हॉं, यूपी गवर्नमेंट ने जारी किये राज्‍य कर्मचारियों और पेशनरों को बोनस : 

दोस्‍तों, आपको तो पता ही है कि त्‍यौहारों के इस सीजन में तोहफों की बारिश सी हो रही है। करवा चौथ जा चुका है और साल के सबसे बडे त्‍यौहार दीपावली का आगाज हो चुका है। बाजार सज चुके हैं और हर व्‍यक्ति तैयारी कर रहा है इस पंचदिवसीय त्‍यौहार की जो शुरु होता है धनतेरस से और खत्‍म होता है भैयादूज पर।

तो ऐसे में यूपी सरकार भी पीछे कैसे रह सकती है और हर बार की तरह दीपावली से पहले ही राज्‍य की योगी सरकार ने राज्‍य के 16 लाख कर्मचारियों को पहली जुलाई 2022 से 4 प्रतिशत की बढी दर से मंहगाई भत्‍ता (डीए) और 11.5 लाख सिविल /पारिवारिक पेंशनरों को मंहगाई राहत (डीआर) देने का निर्णय किया है।

सरकार ने की डीए डीआर में 4 प्रतिशत की बढोतरी, अराजपत्रित कर्मचारियों को बोनस-

कर्मचारियों को अभी तक 34 प्रतिशत की दर से डीए मिल रहा था, जो कि नई बढी डीए दर के बाद से 38 प्रतिशत हो जायेगा। राज्‍य सरकार ने 14.82 लाख अराजपत्रित कर्मचारियों को 6,908 रुपये बोनस देने का निर्णय लिया है। यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कर्मचारियों व पेंशनरों को डीए व डीआर के साथ अराजपत्रित कर्मचारियों को बोनस देने के प्रस्‍ताव को तत्‍काल प्रभाव से मंजूरी प्रदान कर दी है । तो इस प्रकार Yogi gifted to employees and pensioners: कर्मचारियों और पेंशनरों को योगी का तोहफा ।

इस प्रकार इस बढे हुए डीए का लाभ राज्‍य कर्मचारियों, सहायता प्राप्‍त शिक्षण संस्‍थानों व प्राविधिक विद्यालयों, शहरी निकायों के नियमित व पूर्णकालिक कर्मचारियों, कार्य प्रभारित कर्मचारियों और यूजीसी के अन्‍तर्गत आने वाले वेतनमानों वाले पदाधिकारियों को मिलेगा। इस प्रकार इन सब कर्मचारियों की कुल संख्‍या करीब 16 लाख तक बनती है।

गौरतलब है कि राज्‍य कर्मचारियों को अक्‍टूबर के वेतन के साथ 38 प्रतिशत की दर से डीए का भुगतान किया जायेगा। 1 जुलाई से 30 सिम्‍बर तक के बढे डीए की धनराशि कर्मचारियों के भविष्‍य निधि खाते (जीपीएफ) में जमा होगी। बोनस की पात्रता के दायरे में प्रदेश के 14.82 लाख अराजपत्रिक कर्मचारी आते हैं। अराजपत्रित कर्मचारियों को वित्‍तीय वर्ष -2021-22 के लिए मासिक परिलब्धियों की उच्‍चतम सीमा 7000 रुपये के आधार पर 30 दिन की परिलब्धियों का आकलन करते हुए बोनस दिया जायेगा। प्रत्‍येक कर्मचा‍री को 6908 रुपये बोनस प्रदान किया जायेगा।

बोनस –डीए, डीआर के भुगतान पर कितना पडेगा खजाने पर भार –

जो बढी दरें राज्‍य सरकार द्वारा लागू की गई हैं उसके अनुसार आकलन करने पर, डीए व डीआर के भुगतान करने पर राज्‍य सरकार पर 296 करोड रुपये का मासिक व्‍यय भार आयेगा। वहीं जुलाई से अक्‍टूबर तक बढी दर से डीए व डीआर देने पर कुल व्‍यय भार 1184 करोड आयेगा। पुरानी पेंशन के अन्‍तर्गत आने वाले कर्मचारियों को 387 करोड की धनराशि प्रदान की जायेगी जो उनके जीपीएफ खाते में जमा होगी । अन्‍य खर्च जोडते हुए इस पर कुल व्‍यय भार 797 करोड रुपये आयेगा।

अराजपत्रित कर्मचारियों को बोनस देने में कुल 1022 करोड रुपये का खर्च आयेगा, जिसमें से 639 करोड रुपये नकद प्रदान किये जायेंगें तथा 383 करोड रुपये जीपीएफ में जमा होगे । इस प्रकार सरकार पर कुल 1436 करोड का नकद एवं तात्‍कालिक व्‍यय भार आयेगा ।

आपको यह आर्टिकल (Yogi gifted to employees and pensioners: कर्मचारियों और पेंशनरों को योगी का तोहफाकैसा लगा, कमेंट करके जरुर बतायें। और अधिक ऐसी ही नई खबरों की अपडेट जानने के लिए हमारी साइट को बुकमार्क करें/सब्‍सक्राइब करें/ नियमित विजिट करते रहें ।

Thanks for Visiting: HOME – Gov Job Centre

PLEASE SUPPORT

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top